सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- जिले की मगरलोड पुलिस की चर्चा इन दिनों आम है, जिसे लगातार समाचार के माध्यम से व अन्य तरीकों से खड़खड़िया फड़ सजने की जानकारियां दी जा रहीं है, बावजूद इसके कार्यवाही के नाम पर आज सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
शुक्रवार को ही हमने समाचार का प्रकाशन किया था, जिसमे ग्राम बेन्द्राचुआ में सजने वाले खड़खड़िया फड़ का जिक्र भी किया था, जिसमे पुलिस ने लोगों को दिखाने नाम मात्र की कार्यवाही कर उल्टा हंसी का पात्र बन गई।
जिस फड़ में सैकड़ों लोग मौजूद होते हैं, वहां से मात्र 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इतना ही नहीं जहां पर लाखो रुपए के दांव लगाए जाते हैं वहां सिर्फ ₹4340 रुपए ही जप्त किए जाते हैं, और तो और विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बड़ी शान से दर्शाया जाता है कि 4 गोटी (पासा) भी जप्त की गई! जबकि इस खेल में 6 गोटियां (पासे) होते हैं।
इस कार्यवाही व विज्ञप्ति ने पुलिस विभाग व थाना मगरलोड को हंसी का पात्र ही बना डाला।
वैसे थाना मगरलोड द्वारा की गई इस साहसिक कार्यवाही में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे 01. नोहर निषाद पिता प्रहलाद निषाद उम्र 45 साल निवासी छिपली, 02. गोपाल साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 63 साल निवासी मोंहदी, 03. हेमंत साहू पिता सुखराम साहू उम्र 36 साल निवासी मोंहदी, 04. रोहित पिता प्रभुराम यादव उम्र 28 साल निवासी मोंहदी थाना मगरलोड जिला धमतरी है उपरोक्त पर धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
बहरहाल आगे और भी ऐसे फड़ सजते रहेंगे जिनका खुलासा लगातार हमारे द्वारा किया जाता रहेगा।