MP Breaking News : महंगाई की मार, फिर महंगा हुआ सांची दूध

Latest MP Breaking News : भोपाल. मध्य प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 25 दिसंबर से नए रेट लागू होंगे,  बता दें कि खुले दूध के बाद सांची दूध की प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत होती है।

रविवार से लागू होंगे नए रेट

दूध की वैरायटी    पुरानी रेट (रुपए में)नई रेट (रुपए में)
फुल क्रीम (गोल्ड) आधा लीटर3132
फुल क्रीम (गोल्ड) एक लीटर6163
स्टैंडर्ड दूध (शक्ति)2829
टोंड दूध ताजा (आधा लीटर)2526
डबल टोंड दूध (स्मार्ट) (आधा लीटर)2324
चाय स्पेशल दूध एक लीटर4951
चाह दूध5456
डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200 एमएल1010

भोपाल में पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की होती है। रोजाना करीब तीन लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल की खपत 65 हजार लीटर है। दोनों की तुलना में खुला दूध अधिक मात्रा में बेचा जाता है। इसकी खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।

इंदौर: 2.70 लाख लीटर दूध की रोज खपत

इंदौर व आसपास के जिलों में रोजाना दो लाख 70 हजार लीटर दूध की खपत होती है। यहां नए रेट शनिवार से लागू होंगे। दुग्ध संघ के सीईओ एएन द्विवेदी ने बताया कि गोल्ड, टोंड, डबल टोंड, चाय और चाह दूध के रेट दो-दो रुपए बढ़ाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap