यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अमेरिकी यात्रा से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भड़क गए हैं।
पुतिन ने कहा कि यूएस ने उन्हें (यूक्रेन को) पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम भेजने की बात कही है, तो ठीक है हम इसे भी मार गिराएंगे।
उन्होंने कहा कि इस आपूर्ति से केवल संघर्ष बढ़ेगा। जिन्होंने ऐसा किया है वह सब व्यर्थ है, यह केवल संघर्ष को और बढ़ाएगा।
हालांकि, राष्ट्रपति पुतिन ने इस बात की भी पुष्टि की है कि रूस संघर्ष खत्म करने के लिए यूक्रेन के साथ बातचीत को तैयार है।
पुतिन ने कहा, ‘चाहे कोई भी रास्ता चुन लें… लेकिन कोई भी संघर्ष समाप्त तो वार्ता से ही होता है। हमारा विरोध करने वाले जितनी जल्दी इस बात को समझ लें, अच्छा है। हमने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया।’
1.8 अरब डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.8 अरब डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की है, जिसमें पैट्रियॉट वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है।
सीनेट की ओर से स्वीकृत किए गए विशाल सरकारी व्यय विधेयक के तहत यूक्रेन को अमेरिका से अतिरिक्त 44.9 अरब डॉलर मिलने की संभावना है।
सीनेट ने 17 खरब डॉलर के व्यय संबंधी विधेयक को भी मंजूरी दी, जिसके तहत संघीय एजेंसियों को वित्तपोषित किया जाएगा। साथ ही यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक सहायता को अहम मदद मिलेगी।
‘अच्छे नतीजों के साथ वाशिंगटन से लौट रहे’
यूक्रेन के जेलेंस्की ने अपने ‘टेलीग्राम’ अकाउंट पर गुरुवार रात साझा किए गए वीडियो संदेश में कहा, ‘हम अच्छे परिणामों के साथ वाशिंगटन से लौट रहे हैं, ऐसे परिणाम जिससे मदद मिलेगी।’
हालांकि, जेलेंस्की या यूक्रेन के अधिकारियों ने उनके वापस कीव पहुंचने की अभी तक पुष्टि नहीं की है। इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने बाइडेन के साथ ओवल ऑफिस में बैठक की।
उन्होंने व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया और कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।