लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे और इसे लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं।
मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ यूजर्स एक ही अकाउंट कई डिवाइसेज पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अब इस फीचर को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं।
बीटा यूजर्स के साथ कंपेनियन मोड और नया सुरक्षा फीचर टेस्ट किया जा रहा है।
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और कंपेनियन मोड फीचर्स के साथ एक ही वॉट्सऐप अकाउंट कई डिवाइसेज में ऐक्सेस जरूर किया जा सकता है लेकिन यह बात प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए नया सुरक्षा फीचर दिया जा रहा है, जो तय करेगा कि बिना पासकोड एंटर किए वॉ्टसऐप का ऐक्सेस यूजर्स को ना मिले। नए बदलाव की टेस्टिंग अभी बीटा यूजर्स के साथ की जा रही है।
चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ की जा रही टेस्टिंग
कई डिवाइसेज पर एकसाथ वॉट्सऐप के इस्तेमाल का मतलब है कि किसी एक डिवाइस की मदद से यूजर के सारे चैट्स पढ़े और ऐक्सेस किए जा सकते हैं।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए नया वेरिफिकेशन ऑप्शन चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
यह फीचर मिलने के बाद हर नए अकाउंट पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल शुरू करने के लिए यूजर्स को 6-डिजिट कोड एंटर करना होगा।
ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप का नया सुरक्षा फीचर
वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि 6-डिजिट कोड की मदद से वॉट्सऐप अकाउंट में लॉगिन करने का विकल्प दिया जाएगा।
आसान भाषा में समझें तो यह फीचर बाकी प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाले 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) की तरह काम करेगा, जिसमें OTP एंटर करने के बाद लॉगिन का मौका मिलता है।
सामने आए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि वॉट्सऐप यूजर्स को कई तरीकों से यह 6-डिजिट लॉगिन को ऐक्सेस करने का विकल्प मिलेगा, जिनमें मेन डिवाइस में इंस्टॉल ऐप से लेकर मेसेज और कॉल्स तक शामिल हैं।
प्राइमरी डिवाइस पर मिलने वाला कोड एंटर करने के बाद ही दूसरे डिवाइस में चैटिंग शुरू की जा सकेगी। बीटा टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।