झारखंड के धनबाद जिले में रेल स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश, दोस्त के साथ हुई गिरफ्तार…

झारखंड के धनबाद जिले के बरवा अड्डा थाना क्षेत्र जयनगर जोडिया के समीप की झाड़ियों में 2 दिन पूर्व रेल स्वास्थ्य कर्मी रामचंद्र यादव का शव मिला था।

शव मिलने के बाद हत्या आशंका जताई गई। अब पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने रामचंद्र की पत्नी और उसके एक परिचित मित्र पिंटू कुमार साव को गिरफ्तार किया है।

हत्या के कारणों का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया है कि अनुकंपा पर मिलने वाली नौकरी की लालच में पत्नी ने अपने परिचित के साथ षड्यंत्र रच कर पति की हत्या करवा दी।

बरवाअड्डा थाने में मीडिया से बात करते हुए डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि 2 दिन पूर्व रेल स्वास्थ्य कर्मी का शव  मुर्राडीह जोरिया के समीप बरामद किया गया था।

पुलिस ने पूरे मामले में जब तहकीकात की तो पता चला कि पूरे घटनाक्रम के लिए मृतक की पत्नी ही षड्यंत्रकारी है। उसी ने पिंटू के सहयोग से पति को रास्ते से हटवाया है।

शराब पिलाकर की हत्या

11 दिसम्बर 2022 को रामचंद्र ड्यूटी के लिए गोमो निकला था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया। पिंटू ने उसे शराब पिलाकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

बाद में 14 दिसंबर को उसकी पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट बैंक मोड़ थाने में दर्ज कराई।

17 दिसंबर को रामचंद्र का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पत्नी एवं पिंटू के मोबाइल पर हुए कॉल एवं दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला पत्नी उसे रास्ते से हटा कर उसकी नौकरी को अनुकंपा के आधार पर स्वयं हथियाना चाहती थी।

यही वजह है कि उसने अपने परिचित के साथ मिलकर साजिश रची और पति का काम तमाम करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap