Whatsapp स्टेटस से फोटो या वीडियो करें डाउनलोड, एक नहीं बल्कि दो-दो आसान तरीके…

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को 24 घंटे के लिए फोटो या वीडियो क्लिप स्टेटस के तौर पर शेयर करने का विकल्प मिलता है।

यह विकल्प इंस्टाग्राम या फेसबुक स्टोरीज की तरह ही काम करता है।

कई बार ऐसा होता है कि आप वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन ऐसा सीधा विकल्प नहीं मिलता।

खास ट्रिक के साथ एक नहीं बल्कि दो तरीकों से आप वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। 

वॉट्सऐप पर स्टेटस फीचर साल 2017 से ही मिल रहा है और इसके लिए अलग से टैब दिया गया है।

हाल ही में ऐप को मिले अपडेट के बाद अब चैट लिस्ट में दिख रहे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो पर टैप कर भी स्टेटस देखा जा सकता है।

अगर आप स्टेटस में दोस्तों की ओर से शेयर की गई फोटो या वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसा बिल्कुल किया जा सकता है।

दरअसल, एक बार देखे जाने के बाद स्टेटस का मीडिया टेंपरेरी तौर पर डिवाइस में सेव होता है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। 

Files by Google ऐप की मदद से 
1. 
सबसे पहले अपने फोन में Files By Google ऐप डाउनलोड करनी होगी, जो गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।
2. ऐप ओपेन करने के बाद स्क्रीन पर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे मेन्यू पर टैप करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा।
3. यहां ‘Show Hidden Files’ के सामने दिख रहा टॉगल ऑन कर देना है।
4. अब फाइल मैनेजर में Internal Storage>Whatsapp>Media और Statuses में जाना होगा। यहां आपको वे स्टेटस फोटो या वीडियो दिख जाएंगे, जो आपने वॉट्सऐप पर देखे हैं।
5. जो फोटो या वीडियो आपको सेव करना हो, उसपर लॉन्ग टैप कर उसे अपनी पसंद की लोकेशन में कॉपी या सेव कर लें।

Status Saver ऐप की मदद से 
1. 
आसानी से थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करना हो तो प्ले स्टोर में जाकर Status Saver ऐप डाउनलोड कर लें। 
2. अब ऐप ओपेन करने के बाद इसे जरूरी परमिशंस दें और वॉट्सऐप पर देखे गए स्टेटस यहां भी दिखने लगेंगे।
3. वह फोटो या वीडियो सेलेक्ट कर लें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
4. केवल एक टैप से मीडिया आपके डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाएगा। 

ध्यान रहे, किसी का स्टेटस सेव करने से पहले उसकी परमिशन जरूर लें और अपने कॉन्टैक्ट्स की निजता का पूरा सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap