दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (DU NCWEB) की लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ 2022 कल जारी कर दी गई है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी NCWEB के बीए और बीकॉम प्रोग्राम में प्रवेश चाह रहे छात्र लास्ट स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संबंधित शिक्षण केंद्रों पर आज, 21 दिसंबर से 22 दिसंबर सुबह 10 बजे तक किया जा सकता है।
कॉलेज को स्पेशल लास्ट कट-ऑफ के लिए अप्रूवल 23 दिसंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक पूरा करना है।
वहीं छात्रों के लिए 24 दिसंबर 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।
बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ उन छात्रों के लिए है प्रवेश पाने के लिए पात्र थे लेकिन किन्हीं कारणों से 1st, 2nd, 3rd, 4th और 5th कट-ऑफ में प्रवेश नहीं ले पाए।
जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम या कॉलेज में पहले की किसी भी कट-ऑफ लिस्ट में प्रवेश मिला है, वे इस लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।
छात्र जरूरी पात्रता शर्त को पूरा करने और लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ घोषित करने के बाद सुनिश्चित करके सिंगल प्रोग्राम और कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।
छात्र इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के तहत आवेदन करने से प्रवेश की गारंटी नहीं होती है।
यदि कोई छात्र अनुसूची में दी गई निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन करने या शुल्क का भुगतान (यदि अनुमोदित हो) करने में विफल रहता है तो उसकी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा।