राजस्व वसूली को लेकर निगम ने कमर कस ली है।
सोमवार को लंबे समय तक निगम की दुकानों का किराया जमा नहीं कराने वाले 4 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई।
दुकानें ही सील कर दी गई। बस स्टैंड स्थित दुकान, अग्रसेन चौक एवं मालवीय नगर की दुकानों पर यह कार्रवाई की गई।
बस स्टैंड की दुकान नंबर 32 मनीष त्रिमले, अग्रसेन चौक की दुकान नंबर 27 आरती गुप्ता, दुकान नंबर 29 जतिन आढ़तिया एवं मालवीय नगर स्थित दुकान 63 भगवान कौर के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।
निगम अधिकारियों के मुताबिक संपत्ति कर बकाएदारों पर भी कार्रवाई जारी है। नगर पालिक निगम एक्ट 1956 की धारा 174 के तहत 28 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी किया गया है।
करीब 15 दिन पहले उन्हें नोटिस किया गया है। उनमें से सिर्फ दो लोगों ने ही टैक्स जमा कराया है।
शेष टैक्स जमा नहीं कराने वाले बकाएदारों की संपत्ति कुर्क किए जाने की फैसला जल्द लिया जाना है। इसकी भी प्रक्रिया शुरू की गई है।