आईआईएम, बेंगलुरु यानी इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ मैनेजमेंट ने बीत महीने की 27 तारीख को कैट परीक्षा का आयोजन किया था।
कैट 2023 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट को हुए अभी एक महीने भी नहीं हुए हैं कि कैट रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है।
दरअसल कैट आंसर-की के जारी होने के बाद से उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कैट परीक्षा का परिणाम 28 दिसंबर 2022 तक जारी किया जा सकता है।
उम्मीदवार कैट रिजल्ट को आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर उम्मीदवार कैट रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
एक्सपर्ट की मानें तो इस साल कैट का कट ऑफ पर्सेंटाइल 95 या इससे ज्यादा हो सकता है। आईआईएम बेंगलोर विभिन्न परीक्षण सत्रों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन की तुलना में निष्पक्षता और इक्विटी सुनिश्चित करने के लिए सामान्यीकरण प्रक्रिया के आधार पर कैट स्कोर कार्ड तैयार करेगा।
इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ मैनेजमेंट ने 1 दिसंबर 2022 को कॉमन एडमिशन टेस्ट का आंसर-की जारी किया था। आंसर-की आईआईएम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
CAT 2022 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। यह नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है। कैट 2023 के लिए 2।55 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जबकि परीक्षा में करीब 2।22 लाख उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।
CAT Exam Result 2022: इन स्टेप को फॉलो करें
चरण 1: कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: CAT रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें- ‘CAT रिजल्ट 2022 टैब’ और लॉग इन करने के लिए अपना CAT यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
चरण 3: इसके बाद, ‘आईआईएम कैट स्कोर कार्ड’ टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: कैट परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: कैट परिणाम 2022 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।