एलन मस्क के साथ हो गया मजाक! लोगों से पूछा क्या करूं? जवाब मिला, Twitter छोड़ दो…

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नए मालिक Elon Musk की ओर से किए जा रहे बदलाव ज्यादातर यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे हैं और अब खुद एलन को इसका प्रमाण मिल गया है।

एलन मस्क ने ट्विटर के पोल फीचर का इस्तेमाल करते हुए एक सवाल प्लेटफॉर्म यूजर्स से पूछा था, जिसका जवाब उनके हक में नहीं मिला है। 

 एलन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोल शेयर करते हुए पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के CEO के पद से हट जाना चाहिए।

इस पोल के जवाब में करीब 57.5 पर्सेंट यूजर्स ने कहा है कि ‘हां’ उन्हें कंपनी के बॉस के पद से इस्तीफा देना चाहिए और बॉस के तौर पर ट्विटर छोड़ देना चाहिए।

देखना होगा कि पोल से मिले नतीजों के बाद मस्क क्या करते हैं।

17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने किया वोट
एलन मस्क ने 19 दिसंबर की सुबह शेयर किए ट्वीट में लिखा, “क्या मुझे ट्विटर हेड का पद छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल से मिलने वाले नतीजों का पालन करूंगा।”

मस्क के इस पोल में ‘हां’ और ‘नहीं’ के दो विकल्प दिए गए थे और 17.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

कुल वोटर्स में से 57.5 पर्सेंट ने कहा है कि मस्क को उनका पद छोड़ना चाहिए।

मस्क ने किए हैं कई अजीबो-गरीब बदलाव
नए मालिक के तौर पर एलन मस्क के ढेरों फैसले सुर्खियों में रहे और उनका विरोध हो रहा है।

मस्क ने साफ कर दिया है कि ट्विटर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का प्रमोशन नहीं किया जा सकता।

यानी कि अगर यूजर्स दूसरे प्लेटफॉर्म का लिंक या यूजरनेम शेयर करते हुए ट्विटर फॉलोअर्स से वहां उन्हें फॉलो करने के लिए कहते हैं तो इसे पॉलिसी का उल्लंघन माना जाएगा।

भारतीय सोशल प्लेटफॉर्म कू लाया नया फीचर
ट्विटर की ओर से ब्लू टिक खरीदने का विकल्प देने और कई अकाउंट्स सस्पेंड करने व उनसे ब्लू टिक हटाने के चलते भारतीय सोशल प्लेटफॉर्म Koo (कू) पुराने ट्वीट्स माइग्रेट करने का विकल्प दे रहा है।

यानी कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को ना सिर्फ कू पर ‘यलो टिक’ फ्री में मिलेगा, बल्कि उनके पुराने ट्वीट्स भी कू प्लेटफॉर्म पर दिखने लगेंगे।

बता दें, मस्क ने बीते दिनों कू का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap