छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पटेल चौक से स्टेशन तक सड़क पर कब्जा करने वाले 7 लोगों पर कार्रवाई…

शहर के प्रमुख सड़कों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

निगम आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस एक संदेश लेकर स्वयं सड़क पर खड़े होकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

सोमवार को पटेल चौक से ग्रीन चौक तक अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों पर कार्रवाई की गई।

7 दुकानदारों से करीब साढ़े 14 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

साथ ही भविष्य में पुन: कब्जा किए जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

मौके से सुमीत बाजार से बाहर रखे गए कंबल, एवन इलेक्ट्रिकल्स से फ्रीज और कूलर के खाली खोखे भी जब्त किए गए।

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नालियों के ऊपर कब्जे से सफाई नियमित रूप से नहीं हो पा रही। इसके अलावा सड़क पर सामान रखे जाने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है।

लगातार चेतावनी के बाद भी दुकानदार अनदेखी कर रहे हैं। इसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, मनोहर गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।

मौके से सुमित बाजार से 5 हज़ार, जेके इलेक्ट्रानिक से 1 हज़ार, पप्पू चाय सेंटर से 1 हज़ार, साईं डेली नीड्स से 500 सौ, देशमुख फर्नीचर से 1 हज़ार, देशमुख गैस एजेंसी दुकान से 1 हज़ार, एवन इलेक्ट्रानिक से 5 हज़ार का जुर्माना वसूला गया। साथ में नोटिस भी जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap