दिल्ली यूनिवर्सिटी ( Delhi University)ने नॉन-कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट (NCWEB PG) प्रवेश 2022 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है।
DU NCWEB PG एडमिशन 2022 का नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट-admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है।
संशोधित तिथियों के अनुसार, पहली प्रवेश सूची 13 दिसंबर को घोषित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में हैं, उन्हें 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 15 दिसंबर, 2022 की रात 11:59 बजे तक आवेदन करना होगा।
फर्स्ट एडमिशन लिस्ट के लिए उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एवं एडमिशन की स्वीकृति 14 दिसंबर से 16 दिसंबर (दोपहर 1 बजे तक) होगी, जबकि शुल्क का भुगतान 16 दिसंबर 2022 तक करना होगा।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पीजी प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करें।
डीयू 19 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी करेगा और प्रवेश प्रक्रिया 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी।
दूसरी प्रवेश सूची के लिए एडमिशन का वेरिफिकेशन और अप्रूवल 22 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं शुल्क का भुगतान 22 दिसंबर 2022 तक किया जा सकेगा।
डीयू तीसरी लिस्ट की घोषणा 24 दिसंबर को करेगा और पंजीकरण प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी।
तीसरी लिस्ट के लिए एडमिशन का वेरिफिकेशन और अप्रूवल 28 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।