डीयू पीजी एडमिशन की तीसरी लिस्ट आज होगी जारी, Direct Link से चेक करें…

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) अपने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज जारी करेगा।

डीयू तीसरी मेरिट लिस्ट (DU third merit list) सोमवार, 12 दिसंबर 2022 को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट  admission.uod.ac.in पर जारी होगी, जहां से डीयू एंट्रेंस एग्जाम (DU entrance exam) दे चुके छात्र अपना नाम मेरिट लिस्ट में खोज सकेंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत डीयू पीजी एडमिशन (DU PG admission) की प्रक्रिया 13 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 तक चलेगी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कॉलेजों और विभागों को 13 दिसंबर से 15 दिसंबर (दोपहर 1 बजे) तक उम्मीदवारों से प्राप्त एप्लीकेशन को कंफर्म और वेरिफिकेशन करना होगा।

इस दौरान उम्मीदवारों को तीसरे दौर की प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।

जिन उम्मीदवारों का नाम डीयू पीजी तीसरी मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म और अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। 

तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एप्लीकेशन 15 दिसंबर 2022 तक कंफर्म किया जाएगा।

वहीं उम्मीदवारों को इसके लिए शुल्क का भुगतान 15 दिसंबर को रात 11।59 बजे तक करना होगा। 

DUET PG Admission 2022: इन डॉक्यूमेंट्स को होगी जरूरत

-पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

-स्कैन किए गए हस्ताक्षर

-वैध आईडी प्रमाण (स्वप्रमाणित) आईडी प्रमाण

-जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र (स्वप्रमाणित)।

-जाति प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)

DU PG Third Admission List 20222: ऐसे करें चेक

1।सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।

2।इसके बाद होमपेज पर पीजी प्रवेश लिंक पर क्लिक करें। 

3।फिर वांछित पाठ्यक्रम तीसरी मेरिट लिस्ट सेलेक्ट करें। 

4।ऐसा करने के साथ ही डीयू पीजी तीसरी मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

5।मेरिट लिस्ट का पीडीएफ भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap