सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:
धमतरी- जिले के कुरूद थानांतर्गत बकरी चरवाहे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, जिसमे कुरुद पुलिस व साइबर की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घटना का प्रमुख आरोपी अब भी फरार है।
मालूम हो कि 25 नवंबर को थाना कुरूद क्षेत्र के ग्राम अटंग निवासी वृद्ध विश्राम पटेल जो बकरी चराने का काम करता था, उस पर अज्ञात ने सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था।
आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मामले का मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।
मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि वृद्ध पर गांव के व्यक्ति लोकेश्वर तारक ने हमला करवाया था, जिसके लिये उसने 6 हजार रूपये सुपारी दी थी।
इसका खुलासा तब हुआ जब घटना के 3 आरोपी- गौकरण तारक 27 वर्ष, बालक राम साहू 18 वर्ष, और रोशन साहू 19 वर्ष निवासी ग्राम पटेवा गोबरा नयापारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं बताया गया कि घटना के प्रमुख आरोपी लोकेश्वर तारक का वृद्ध विश्राम पटेल से ज़मीन संबंधी विवाद चल रहा था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 307, 120(बी) 327, 34 के तहत कार्यवाही की गई है।
बहरहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे।
इस पूरी कार्यवाही में कुरूद थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य, महेश कुमार साहू, राजकुमार साहू, राजेश चंद्राकर, आरक्षक राजू भारद्वाज, भगवान दास बघेल एवं सायबर प्रभारी नरेश बंजारे, अनिल यदु, कमल जोशी, धीरज डडसेना, विरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, विकास द्विवेदी, युवराज ठाकुर, शीतलेश पटेल, झमेल राजपूत की विशेष भूमिका रही।