सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:
धमतरी- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में खेल कला एवं सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन कर हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मोहन खण्डेलवाल सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने ज़िले के विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं से आए हुए दिव्यांग बच्चों से कहा कि आपके अंदर कुछ शारीरिक कमज़ोरियाँ ज़रूर हैं परंतु आप सब मानसिक रूप से बहुत ही मज़बूत एवं प्रतिभावान हो, अपनी शारीरिक कमजोरियों को अपनी ज़िंदगी में हावी होने न दें एवं अपनी प्रतिभा को अपनी ताक़त बनाएं यही आपको आत्मबल प्रदान करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांग बच्चे भी भगवान का एक रूप है इन्हें भी सामान्य बच्चों की तरह प्यार एवं देखभाल की ज़रूरत है हम सब का कर्तव्य है कि जो भी इनकी ज़रूरत हो उन ज़रूरतों को पूरा करने में इन्हें सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अत्यंत ही मोहक नृत्य, गीत, संगीत एवं छुपी हुई प्रतिभा का शानदार ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सरिता दोशी समाज सेविका, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी, श्रीमती आभा गुप्ता, श्रीमती देवांगन मैडम एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण व विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।