कोरबा : मेगा प्लेसमेंट कैंप के लिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं का करायें पंजीयन : कलेक्टर

कोरबा : मेगा प्लेसमेंट कैंप के लिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं का करायें पंजीयन : कलेक्टर

कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने राजधानी रायपुर में होने वाले मेगा प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए जिले के अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला में देश भर के 91 कंपनियों शामिल हो रहीं हैं। 46 हजार से अधिक पदों में भर्ती के लिए इस माह के तीसरे सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में जिले के युवाओं को रोजगार मेला में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने तथा ज्यादा से ज्यादा युवाओं का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय कोरबा में उपस्थित होकर अथवा राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

इसके लिए अभ्यर्थी वेब लिंक में जाकर पंजीयन फार्म भर सकते हैं। कलेक्टर झा ने शनिवार 10 दिसंबर को जिले के सभी गौठानों का निरीक्षण करने के निर्देश गौठानों के नोडल अधिकारियों दिए हैं।

उन्होंने गौठान निरीक्षण महाभियान के तहत संबंधित गौठानों में जाकर गौठान में चल रही गतिविधियों, महिला समूहों द्वारा संचालित आजीविका मूलक कार्यों, गोबर खरीदी,

वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं गौठान की अधोसंरचना का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले,

जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, डीएफओ कटघोरा प्रेमलता यादव, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap