भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सबसे बड़े नाम हैं और ये कंपनियां ढेरों प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प यूजर्स को देती हैं।
अगर आप सबसे सस्ते प्लान से रीचार्ज करना चाहते हैं लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प नहीं खत्म करना चाहते तो 200 रुपये के अंदर कई प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं।
जियो के 200 रुपये से सस्ते प्लान
199 रुपये का प्लान- रिलायंस जियो यूजर्स को इस प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डाटा और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। अनलिमिटेड कॉल्स वाला यह प्लान Jio ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन देता है।
179 रुपये का प्लान- प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 1GB डाटा मिलता है। इसमें रोजाना 100 SMS मिलते हैं और Jio ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क्स पर मिलती है।
149 रुपये का प्लान- 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में 1GB डेली डाटा मिलता है और रोज 100SMS दिए जाते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को दिया जाता है।
119 रुपये का प्लान- जियो के सबसे सस्ते प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह प्लान 1.5GB डेली डाटा और 300 SMS के साथ Jio ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन देता है।
एयरटेल के 200 रुपये से सस्ते प्लान
179 रुपये का प्लान- एयरटेल के इस प्लान में 2GB डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं और यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ फ्री हेलोट्यून्स और फ्री Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
155 रुपये का प्लान- इस प्लान में 1GB डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स और 300SMS के साथ मिल जाते हैं। प्लान 24 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें भी फ्री हेलोट्यून्स और फ्री Wynk म्यूजिक सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Vi के 200 रुपये से सस्ते प्लान
199 रुपये का प्लान- Vi के 199 रुपये वाले प्लान में डेली डाटा का फायदा मिलता है। 18 दिन की वैधता के साथ रोज 1GB डाटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में Vi मूवीज एंड टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है।
179 रुपये का प्लान- इस प्रीपेड प्लान में Vi सब्सक्राइबर्स को 2GB डाटा के साथ 300SMS मिलते हैं और यह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इस प्लान के साथ Vi मूवीज एंड टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।