अरुण कुमार सोनी, विदिशा.
Vidisha News: समग्र शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जोकि स्कूल शिक्षा एवं जनजाति विभाग अंतर्गत कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रांत व्यापी संगठन है इसके अध्यक्ष सुरेश चंद्र दुबे उपाध्यक्ष अरुण कुमार सोनी महामंत्री जेपी शुक्ला संरक्षक मुरारी लाल सोनी सहित सभी पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रांतीय उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी की उपस्थिति में आंदोलन के प्रथम चरण में आज प्रदर्शन करते हुए माननीय जिलाधीश महोदय विदिशा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष खुशी लाल चौक से ने ज्ञापन का वाचन किया जिसमें लंबित मांगे निम्न प्रकार है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 23 दिसंबर 2017 को नसरुल्लागंज में की गई घोषणा की शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत सहायक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक प्रधान पाठक एवं व्याख्याताओं को उनके प्राप्त वेतनमान के अनुसार पदोन्नति पदनाम दिया जाए, वेतनमान की विसंगति दूर करते हुए सहायक शिक्षकों को 4200 के स्थान पर 5400 व्याख्याताओं को 6600 के स्थान पर 7600 का लाभ देय तिथि से दिया जाए,300 दिवस का नकदीकरण का लाभ शिक्षकों को भी दिया जाए केंद्र के समान बीमा एवं गृह भाड़ा सातवें वेतनमान के अनुसार दिया जाए।
पेंशनर समाज के हित में अधिनियम 2000 की धारा 49 को तत्काल हटाया जाए ताकि उन्हें भी नियत तिथि से महंगाई भत्ता का लाभ मिल सके, स्थानांतरण की गाइडलाइन के अनुसार कनिष्ठ शिक्षकों कोही अतिशेष माना जाए, वर्षों से भटक रहे दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए यदि ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो 12 दिसंबर को संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा फिर भी सकारात्मक परिणाम नहीं आने पर 19 दिसंबर को राजधानी भोपाल में सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसकी चरणबद्ध आंदोलन की पूर्व सूचना आपकी ओर सादर प्रेषित है इस हंगामेदार प्रदर्शन ज्ञापन में सर्व श्री प्रांतीय उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी जिलाध्यक्ष खुशीलाल चौक से चंद्रशेखर शर्मा विश्वनाथ शर्मा शरद shrivastav. घासी राम बघेल वीरेंद्र सोनी भूपत सिंह दांगी राजेंद्र साहू satyanarayan शर्मा निशा Tiwari संतोष शर्मा नवीन शर्मा रणवीर सिंह जाट जगदीश प्रजापति अरविंद awasthi सहित कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे l
अरविंद अवस्थी जी! ज्ञापन में सम्मिलित शिक्षक साथी दिनांक 5:12 2022, नवीन शर्मा, वीरेंद्र सोनी, सह सचिव दीनदयाल शर्मा, रविंद्र सिंह जाटव, रणवीर सिंह जाट, राकेश जैन, बृजेश श्रीवास्तव, राजकुमार चौहान, बृजेश शर्मा, शरद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सतनारायण शर्मा, अनीता जैन, मनमोहन सोनी, डॉ निशा तिवारी, विश्वनाथ शर्मा, रमेश ठाकुर, अजय श्रीवास्तव जी, संतोष शर्मा, हरीनारायण चौधरी, मनोज शर्मा, गोविंद कामले, अरविंद सक्सेना भूपत सिंह दांगी। काशीराम बघेल राजेंद्र साहू, जगदीश प्रजापति पुरुषोत्तम शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमर शिक्षक संघ द्वारा सबने मिलकर आज जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।