जिस ट्रेन में सीट खाली है उसी ट्रेन में रेलवे अतिरिक्त कोच लगा रहा है।
विशाखापटनम कोरबा लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में सीट उपलब्ध है। उसके बाद भी रेलवे इस ट्रेन में एसी के तीन अतिरिक्त कोच लगा रहा है, जबकि स्लीपर कोच में 9 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है।
इससे अतिरिक्त कोच लगने से स्लीपर कोच के यात्रियों को कोई फायदा नहीं मिलेगा।
रेलवे एसी कोच की सुविधा विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस में 1 से 31 दिसंबर 2022 और कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से 1 जनवरी तक देने का निर्णय लिया है।
वहीं दूसरी तरफ जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले उंचे हरा शहर में परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस वजह से रेलवे ने उंचे हराें दो मिनट के लिए चार ट्रेनों का ठहराव दे रहा है।
इसमें छपरा दुर्ग सारनाथ 19.13 को पहुंचेगी, 19.15 बजे रवाना, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 7.18 को पहुंचेगी 7.20 को रवाना, बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस 3.48 को पहुंचेगी 3.50 को रवाना और रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस 23.33 बजे पहुंचेगी और 23.35 बजे रवाना होगी।