दुर्ग निगम प्रशासन ने शहर के चौक चौराहों पर लगातार अलाव जलाने के निर्देश,14 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान…

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और रात के समय ठंड और कोहरा काफी बढ़ जा रहा है।

इसे देखते हुए नगर पालिक निगम दुर्ग ने शहर के सभी चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में लगातार अलाव जलाने का निर्णय लिया है।

दुर्ग कमिश्नर ने बताया कि बदलते मौसम और ठंड के कहर से लोगों की जान तक चली जाती है।

सबसे अधिक खतरा घुमंतू और भीख मांगकर खाने व फुटपाथ पर सोने वालों को रहता है। साथ देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों को ठंड के चलते काफी परेशानी होती है।

इसी को देखते हुए सभी जोन में निरंतर अलाव जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा करने से फुटपाथ पर सोने वाले और देर रात आने वाले यात्री अलाव ताप सकेंगे।

निगम के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ जहां लोग सोते हैं, शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, चौक-चौराहा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जाएगा। इसके लिए निगम ने लकड़ी की व्यवस्था करना भी शुरू कर दिया है।

इस समय दुर्ग में 8 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे।

हर दिन अलग-अलग जिले के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इससे उनका देर रात तक ट्रेन से आना हो रहा है।

इसे देखते हुए रात के समय अलाव जलाना बहुत जरूरी है, जिससे ये लोग अलाव ताप कर ठंड दूर कर सकें।

रात के समय ठंड तेजी से बढ़ती है। इसके चलते दिन के समय 29 डिग्री सेंटीग्रेट तक रहने वाला तापमान देर रात व तड़के 14 डिग्री तक कम होकर 15-16 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap