अनिल उपाध्याय, खातेगांव.
Khategaon News : नगर में हारे के सहारे, लखदातार श्री खाटू श्याम मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस महोत्सव का आगाज हुआ, प्रथम दिवस गुरूवार को प्रात: ११ बजे पवित्र सूरजगढ निशान यात्रा स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सिलावटपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंची, श्री श्याम सेवा समिति के मीडिया प्रभारी नारायण उज्जैनिया, विजय माधव, मनोज जोशी ने बताया कि यात्रा में सुसज्जित श्याम रथ के साथ राधा कृष्ण व शिव पार्वती की सजीव झाँकी व श्रीराम मंदिर बाल व्यायाम शाला का बाल अखाडा भी आकर्षण का केंद्र रहा, निशान यात्रा में सैकडो श्याम प्रेमी हाथों में श्याम निशान की ध्वजा को लहराते हुए भक्तिभाव से चल रहे थे, निशान यात्रा के मंदिर पहुंचने पर विधिवत मंगल आरती हुई व द्वितीय दिवस निशान आरोहण के पूर्व गुरूवार को दिन भर सूरजगढ निशान की भक्तों ने पूजन अर्चन कर अपनी हाजिरी दी।
बुधवार को देर रात सूरजगढ निशान खातेगाँव आया
इससे पूर्व बुधवार देर रात्रि को राजस्थान से ९०० किमी चलकर पाँच सदस्यीय दल सूरजगढ पवित्र निशान लेकर खातेगांव पहुंचे, इनमे नरेश चौधरी (गुड्डू भैया), पूरणमल जी भगत, सांवरमल जी, भवानी सिंह प्रमुख थे, गौरतलब है कि सूरजगढ का निशान ही विगत ३७५ वर्षो से राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के शिखर बंद तक सर्वप्रथम फहराता नजर आ रहा है, पूरणमल भगत जी ने बताया कि लगभग सवा सौ वर्ष पूर्व उनके पिताजी स्व. सांवलराम जी भगत ने ही सबसे पहले निशान चढाने के विवाद पर लगी शर्त के तहत सूरजगढ निशान की मोरछडी से खाटू श्याम मंदिर का ताला खोलकर सूरजगढ निशान की ३७५ वर्ष से चली आ रही महिमा को पुन: साकार किया था।
स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, विधायक भी पहुंचे खाटू श्याम मंदिर
गुरुवार शाम ५ बजे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक आशीष शर्मा भी खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा से लोक कल्याण का शुभ आशीर्वाद लिया इस अवसर पर मंदिर समिति के विजय माधव राजेश सोलंकी, पं. सुनील व्यास, नारायण उज्जैनिया, गोविंद गंधर्व, सीताराम बाबा, रामकृष्ण बरेठा, राम अग्रवाल, जितेंद्र बाघेला, शुभम अग्रवाल, धर्मेंद्र बाघेला, मोहित सोलंकी आदि ने उनका श्याम पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया।