सैयद जावेद हुसैन,सह संपादक, छत्तीसगढ़:
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सभी पक्षों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है, वहीं एक ओर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं धमतरी विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने अपने दायित्व क्षेत्र की कमान संभाली हुई है जहाँ वे लगातार रैलियां कर, बूथ कमिटी की बैठकें कर एवं डोर टू डोर संपर्क कर धुआंधार प्रचार में जुटीं हुईं हैं।
ग्राम काटागांव में जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा पूरे प्रदेश की जनता ने पंद्रह साल का सुशासन देखा है और आज चार साल के कुशासन को नजदीक से देख रहे हैं कि जब कोई मुख्यमंत्री झूठ बोल कर सत्तासीन होता है और उनकी सरकार जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से भागने का कार्य करती है, इस जनता ने जनादेश दिया लेकिन सत्ता का दुरुपयोग कर जनता को प्रताड़ित करने के अलावा इस सरकार ने कुछ नहीं किया।
भानुप्रतापपुर की जनता ने मन बना लिया है इस बार कमल खिलाना है और ऐसी गैर जिम्मेदार सरकार से जनता को बचाना है।
वहीं धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा आज हम प्रदेश के किसी भी कोने में देखें तो अपराध और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिखता, भूपेश बघेल की सरकार ने जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए तरसा दिया है, स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित कर दिया, बिजली बिल हाफ के नाम से छल कर तीन गुना बिल थोप के जनता का मजाक उड़ाया, शराबबंदी का झूठा वादा कर जगह जगह शराब के ठेके स्थापित कर महिलाओं का अपमान किया।
प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है जनता को उनकी अधिकारों से वंचित किया, जनता से उनका हक छीनने वाली यह सरकार गरीबों की मूलभूत सुविधाएं छीनने वाली, कानून व्यवस्था को बदहाल करने वाली इस निकृष्टतम कांग्रेस सरकार का अंत निश्चित है।