यूरोपीय संसद की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश, कुछ घंटे पहले रूस के खिलाफ प्रस्ताव का किया था समर्थन…

यूरोपीय संसद की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है। जिसकी वजह से वेबसाइट प्रभावित हुई है।

अधिकारियों ने कहा है कि हैंकिंग हमले के कारण यूरोपीय संसद की वेबसाइट प्रभावित हुई है।

वेबसाइट पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब बुधवार को यूरोपीय संघ की संसद ने एक प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया जिसमें यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को आतंकवाद का प्रायोजक कहा गया है।

यूरोपीय संसद के अध्यक्ष रोबर्टा मेट्सोला ने कहा कि संसद की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ है और क्रेमिलन समर्थक ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के आईटी एक्सपर्ट वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं। 

इस प्रस्ताव के समर्थन में 494 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ मात्र 58 मत ही मिले। इसके अलावा 48 मत नहीं दिए गए।

यूरोपीय संघ की विधायिका ने यूक्रेन पर हमले के बाद 24 फरवरी से किए गए युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय अदालत के समक्ष पेश करने के लिए रूस पर दबाव बढ़ाने की मांग की।

27 देशों के यूरोपीय संघ ने रूस की निंदा की

यूक्रेन पर रूसी हमले की 27 देशों के यूरोपीय संघ ने तीखी निंदा की है और कई बार कहा है कि पिछले 10 महीनों में रूस के कई कदम युद्ध अपराधों के समान हैं।

यूक्रेन पर हमले के बाद से ही यूरोपीयन संसद रूस की कड़ी निंदा करता रहा है। समय-समय पर लाए गए प्रस्तावों का समर्थन भी करता रहा है।

रूसी हमले में तीन लोगों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को रूसी हमले में ध्वस्त हुई दो मंजिला इमारत में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

कीव के प्रशासन ने यह जानकारी दी। वहीं, रूसी हमलों के मद्देनजर कीव सहित पूरे यूक्रेन में आज हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया।

सायरन बजने के कुछ ही समय बाद कीव में कई धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिनसे लगा कि शहर में कई बम विस्फोट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap