PewDiePie को MrBeast ने छोड़ा पीछे, बना 11.2 करोड़ सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल…

यूट्यूब चैनल PewDiePie को MrBeast ने पीछे छोड़ दिया है। PewDiePie के सब्सक्राइबर की संख्या इस वक्त 111 मिलियन (11.1 करोड़) है।

वहीं, MrBeast के पास अब 112 मिलियन (11.2 करोड़) सब्सक्राइबर हो गए हैं।

PewDiePiew चैनल इंडिविजुअल कैटिगरी में पिछले दस साल से राज कर रहे था, लेकिन अब यह ताज Mrbeast के पास आ गया है।

हालांकि, इंडियन म्यूजिक कंपनी TSeries से ये दोनों अभी भी काफी पीछे हैं। टोटल 229 मिलियन (22.9 करोड़) यूट्यूब सब्सक्राइबर के साथ टी-सीरीज इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है।

MrBeast के चैनल पर कुल 731 वीडियो अपलोड किए गए हैं। वहीं, टी-सीरीज के चैनल पर 17 हजार वीडियो मौजूद हैं। 

MrBeast ने किया था PewDiePie का सपोर्ट
PiewDiePie चैनल को Felix Kjellberg चलाते हैं। अगस्त 2013 में इनको सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूब चैनल का खिताब मिला।

ओवरऑल रैंकिंग में आज टी-सीरीज सबसे आगे है। टी-सीरीज के बाद दूसरे नंबर पर 147 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ Cocomelon- Nursery Rhymes है।

दिलचस्प बात यह है कि साल 2019 में जब PewDiePie और टी-सीरीज के बीच नंबर 1 बनने की होड़ लगी थी, तब MrBeast ने यूजर्स से PewDiePie चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील की थी। 

MrBeast के बारे में खास बातें
MrBeast चैनल को 24 साल के अमेरिकन यूट्यूबर Jimmy Donaldson चलाते हैं। इस चैनल पर वे चैरिटी के कामों के लिए महंगे गिफ्ट बांटा करते हैं।

MrBeast के अलावा जिम्मी Beast Philanthropy, MrBeast Gaming, Beast Reacts और MrBeast 2 जैसे यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इन चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 29.6 मिलियन तक है। 

जिम्मी डोनाल्डसन ने 21 फरवरी 2012 को अपना यूट्यूब डेब्यू किया था। उस वक्त इनका यूजरनेम MrBeat6000 था।

इनके पहले वीडियो का टाइटल  ‘Worse Minecraft Saw Trap Ever???’ था, जिसमें यह माइनक्राफ्ट गेम खेल रहे थे।

पिछले साल फोर्ब्स ने इन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में पहला स्थान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap