जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर को एलन मस्क ने खरीदने का फैसला किया है तब से खबरों का बाजार गर्म है।
इस बीच सबसे ज्यादा बात टि्वटर पर वेरिफाइड अकाउंट और इसके सब्सक्रिप्शन चार्ज के बारे में हो रही है।
इस बीच बीते 9 नवंबर को टि्वटर ने ‘टि्वटर ब्लू’ नाम से एक सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया जिसमें आप कुछ पैसे देकर अपने टि्वटर अकाउंट को वेरिफाई करा सकेंगे।
वर्तमान में इस सब्सक्रिप्शन मॉडल की शुरुआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में हुई है।
हालांकि, कई फेक अकाउंट्स वेरिफाइड होने की वजह से इसे बंद करना पड़ा था। अब दोबारा कंपनी नए प्लान के साथ इस फीचर को लॉन्च करने वाली है।
29 नवंबर को रिलॉन्च हो सकता है सब्सक्रिप्शन मॉडल
9 नवंबर को ‘टि्वटर ब्लू’ नाम से सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च होने के कुछ ही दिन बाद इसे बंद करना पड़ा था।
इसकी सबसे बड़ी वजह फेक अकाउंट्स का वेरिफाइड हो जाना बताया जा रहा है। इसके बाद ट्विटर ने इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को दोबारा 29 नवंबर को रीलॉन्च करने का फैसला किया है।
हालांकि, इसके सब्सक्राइबर्स के लिए क्या क्राइटेरिया है यह अभी क्लियर नहीं किया गया है। फिलहाल इस फीचर्स का लाभ सिर्फ iOS डिवाइस यूज करने वाले लोग ही उठा पाएंगे यानी जो लोग आईफोन या आईपैड यूज करते हैं।
यहा देखें ब्लू टिक के लिए सब्सक्राइब करने के सबसे सिंपल स्टेप्स:
स्टेप 1. Twitter App ओपन करें। (ध्यान रहे कि ये ट्रिक ऐप के लेटेस्ट वर्जन में काम करेगी।)
स्टेप 2. ऐप ओप करने के बाद ‘Profile Picture’ पर टैप करें।
स्टेप 3. इसके बाद ‘Twitter Blue’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4. इसके बाद ‘Subscribe’ बटन पर टैब करें।
कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नए ट्विटर यूजर्स को सब्सक्राइब करने के 90 दिन बाद ब्लू टिक दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह सर्विस अभी भारत में शुरू नहीं हुई है।