धान खरीदी केंद्र खुलते ही खुशी से झूम उठे किसान, एक झटके में कम हो गया 60 किमी का मुसीबतों से भरा सफर…
बीजापुर। दंतेवाड़ा जिले की सरहद से सटे बीजापुर जिले के सडार में पहली दफा धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है. केंद्र से लाभन्वित होने वाले इंद्रावती नदी पार के पांच पंचायत के किसानों को परेशानी से भरे 60 किमी की दूरी नहीं तय करनी होगी.
खरीदी केंद्र के अभाव में इंद्रावती नदी पार के पांच पंचायत के किसान धान लेकर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर से होकर लगभग 60 किमी की दूरी तय कर नेलेसनार पहुँचते थे,
जिससे उन पर ट्रांसपोर्ट पर व्यय का बड़ा बोझ आता था. किसानों की परेशानी के मद्देनजर विधायक विक्रम मंडावी की मौजूदगी में कृषकों को सौगात मिली. इसके अलावा ग्रामीणों की माँग पर गसडार में 7 किलोमीटर सड़क और हॉस्पिटल को एंबुलेंस की घोषणा भी की गई.
इस अवसर पर विधायक मंडावी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों, आदिवासियों, गरीबों, पिछड़ो, युवाओं, महिलाओं के साथ साथ सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है. सडार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में धान ख़रीदी केंद्र इस बात का गवाह है.