जगदलपुर :- 05 सटोरियो पर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही
सटोरिये के कब्जे से 8,640/- रूपये नगद बरामद
सट्टा पट्टी पर्ची जप्त, महारानीवार्ड, हिकमीपारा, आमागुड़ा, सिविल लाईन एवं समुंद चैक क्षेत्र में की गई कार्यवाही
नाम आरोपी
1. सेबिया राज पिता स्व0 थामस राज उम्र 27 साल नि0 नयामुण्डा हिंगलाजिन मंदिर पास जगदलपुर
2. हेमलाल कश्यप पिता स्व0 हरीराम उम्र 41 साल नि0 विद्याज्योति स्कुल दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर
3. कुश यादव पिता स्व0 केशव यादव उम्र 30 साल निवासी लालबाग जगदलपुर
4. हनी साहू पिता स्व0 मोरध्वज साहू उम्र 26 साल निवासी डमरू पान ठेला पथरागुडा जगदलपुर
5. राम बेसरा पिता स्व0 तीक्ष्ण राम बेसरा उम्र 35 साल निवासी समुंद चैक विजय वार्ड जगदलपुर
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में 05 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर शहर में सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है।
जिसकी सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (आई.पी.एस.)के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया ।
उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर के महारानी वार्ड, हिकमीपारा, आमागुड़ा, सिविल लाईन वार्ड एवं समुंद चौक में कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान महारानी वार्ड से सेबिया राज जिसके कब्जे से 2500/-रूपये, हिकमीपारा क्षेत्र से हेमलाल कश्यप जिसकेे कब्जे से 1700/-रूपये, आमागुड़ा क्षेत्र से कुश यादव जिसके कब्जे से 1550/-रूपये, भगत सिंह स्कुल पास सिविल लाईन वार्ड में हनी साहू के कब्जे से 1390/-रूपये एवं समुंद चैक क्षेत्र से राम बेसरा जिसके कब्जे 1500/-रूपये सभी से पृथक-पृथक सट्टा पट्टी एवं कुल रकम 8640/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है।
सभी आरोपियेां के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – एमन साहू
सउनि0 – नीलाम्बर नाग
प्रआर0 – नकुल कश्यप, क्षमा साहू
आरक्षक – रविन्द्र कुमार ठाकुर,युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, हरीश कोर्राम एवं विनोद खेस