MP Congress News : मप्र कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

MP Congress News : भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज मप्र कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के पदाधिकारियांे ने संगठनात्मक चर्चा की। इस दौरान नाथ के समक्ष प्रकोष्ठ के पदाधिकारियांे और जिला अध्यक्षों ने पदभार ग्रहण किया।

नाथ ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी चौरसिया, तम्बोली एवं समस्त पान उत्पादक, थोक एवं फुटकर पान विक्रेता के हित में कार्य कर उन्हें कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करें। मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बसंत चौरसिया सहित बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

धनोपिया ने बताया कि मप्र कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें केशवप्रसाद चौरसिया, जयनारायण चौरसिया, मोहनलाल भाना, लालचंद चौरसिया, अजय चौरसिया, कमल चौरसिया, अनंतराम चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, जितेन्द्र चौरसिया को प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं अशोक कुमार चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, कृष्णकुमार चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, जगदीश चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, मुकेश चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, राजेश चौरसिया को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। वहीं रिंकू भानपिया, आकाश चौरसिया, खेमचंद, राजभान चौरसिया, अरूण चौरसिया, विजय चौरसिया, नरेन्द्र कनाड़ी को प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है।

धनोपिया ने बताया कि वहीं प्रकोष्ठ में 19 स्थानों पर ग्रामीण एवं शहर अध्यक्षांे की नियुक्ति की गई है, जिसमें अजय चौरसिया-छतरपुर ग्रामीण, सुमित चौरसिया-पन्ना ग्रामीण, ब्रजकिशोर चौरसिया-सतना शहर, विनीत चौरसिया-दमोह ग्रामीण, सोमेश चौरसिया-सागर शहर, नंदराम चौरसिया-सागर ग्रामीण, भागीरथ चौरसिया-टीकमगढ़ ग्रामीण, कैलाश चौरसिया-टीकमगढ़ शहर, मनोज चौरसिया-कटनी ग्रामीण, सुदीप चौरसिया-जबलपुर ग्रामीण, राजू चौरसिया-ग्वालियर शहर, देवेन्द्र चौरसिया-ग्वालियर ग्रामीण, अशोक कुमार चौरसिया-दतिया ग्रामीण, संजय चौरसिया-इंदौर शहर, संजय कुमावत-इंदौर ग्रामीण, महेश टोडावाल-नीमच ग्रामीण, विकास चौरसिया-छिंदवाड़ा शहर और अशोक चौरसिया को उज्जैन शहर का अध्यक्ष बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap