एयरटेल यूजर्स को मिलेगी जबरदस्त 5G स्पीड, गुरुग्राम समेत 13 लोकेशंस में रोलआउट शुरू…

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि इसकी 5G सेवाओं का रोलआउट गुरुग्राम समेत 13 लोकेशंस के लिए शुरू कर दिया गया है।

कंपनी ने बताया है कि इन लोकेशंस पर 5G सेवाओं का फायदा सब्सक्राइबर्स को फेज मैनर में मिलेगा। इससे पहले एयरटेल ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में 5G सेवाएं लॉन्च करने की जानकारी दी थी। 

बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा फायदा
टेलिकॉम ऑपरेटर ने कहा है कि 5G इनेबल्ड डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को Airtel 5G Plus नेटवर्क का फायदा बिना किसी तरह का अतिरिक्त प्लान लिए या अतिरिक्त भुगतान के दिया जाएगा।

कंपनी वाइड रोलआउट के बाद अपने 5G मोबाइल प्लान्स लॉन्च कर सकती है और फिलहाल सभी मौजूदा 5G लोकेशंस में किसी तरह का अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है। 

इन लोकेशंस पर शुरू किया गया 5G रोलआउट
एयरटेल की 5G सेवाओं का फायदा अब जिन लोकेशंस में ग्राहकों को मिलेगा, उनमें DLF साइबर हब, DLF फेज 2, MG रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, RD सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल हाईवे वगैरह शामिल हैं।

अब तक 5G रोलआउट के मामले में एयरटेल बाकी कंपनियों से आगे चल रही है।

रिलायंस जियो भी शुरू कर रहा है वाइड रोलआउट
सप्ताह की शुरुआत में रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि कोलकाता के लगभग सभी क्षेत्रों में दिसंबर, 2022 तक 5G रोलआउट का काम पूरा किया जाएगा और बाकी काम जून, 2023 तक खत्म होने की उम्मीद है।

जियो ने कहा कि कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में कंपनी की 5G सेवाओं का फायदा दिया जाएगा। जियो ने अगले साल के आखिर तक पैन-इंडिया 5G रोलआउट का लक्ष्य रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap