ग्राम – छुरिया, विकासखण्ड – छुरिया
- छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
- मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण कराया जायेगा।
- उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनाया जायेगा ।
- तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा
- ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण कराया जायेगा।
- नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य कराया जायेगा।
- ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी ।
- नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की घोषणा।
- उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की।
ग्राम – चिल्हाटी, विकासखण्ड – अंबागढ़ चौकी
- चिल्हाटी में कॉलेज खोला जायेगा।
- चिल्हाटी में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।
- बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण कराया जायेगा।
- गोंदानाला जलाशय का जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा।
- आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा।
- ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।
- ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पिचिंग का काम कराया जायेगा।
- टेकाहर्रा में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा।
- टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लू बंजारी तक पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा।
अम्बागढ़-चौकी
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तहसील साहू संघ अम्बागढ़ चौकी समाज की ज़मीन पर भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- मुख्यमंत्री ने कलार समाज द्वारा अंबागढ़ चौकी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- छुरिया के उमरवाही से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने उमरवाही में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- पाल समाज की ओर से प्रतिनिधि ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि की रजिस्ट्री होने पर 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- आदिवासी कंवर समाज छुरिया परिक्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण के 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
- कुर्मी समाज के लिए दुगाटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी।
- बौद्ध समाज के लिए छुरिया में सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
- गोंडवाना समाज के लिए अम्बागढ़ चौकी में सामुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 30 लाख रूपए की स्वीकृति।
- निषाद समाज के सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रूपए की घोषणा।
- हल्बा समाज के सामुदायिक भवन के विस्तार एवं अन्य सुविधा के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति।
- हल्बा समाज अम्बागढ़ चौकी में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पैरों से दिव्यांग संजीव चौहान के लिए पेट्रोल चलित तिपहिया वाहन की स्वीकृति दी।