वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने ग्रुप चैट के लिए जबर्दस्त फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
इस नए फीचर के आने से ग्रुप चैट में नाम की जगह मेंबर्स का प्रोफाइल फोटो दिखेगा।
कंपनी के इस नए फीचर का दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था।
इस फीचर के रोलआउट होने की जानकारी वॉट्सऐप के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी।
WABetaInfo ने ट्वीट करके इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में दिखा नया फीचर
रिपोर्ट के अनुसार यह नया फीचर अभी वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा वर्जन 2.2245.3 के लिए रोलआउट हो रहा है।
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर की झलक देख सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप डेस्कटॉप का बीटा वर्जन यूज करते हैं, तो आपके लिए यह फीचर उपलब्ध हो चुका है।
अगर आपके डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर इस फीचर की एंट्री नहीं हुई है, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर को उन मेंबर्स की पहचान करने में सहूलियत देगा, जिनके नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं।
WABetaInfo ने बताया कि अगर यूजर को ग्रुप चैट में किसी मेंबर के प्रोफाइल फोटो की बजाय वॉट्सऐप का डिफॉल्ट प्रोफाइल पिक दिखे, तो उसे समझ जाना जाना चाहिए सामने वाले ने प्रोफाइल फोटो के लिए वैसी सेटिंग की हुई है।
जल्द रोलआउट होगा स्टेबल वर्जन
वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। iOS के लिए यह बीटा वर्जन iOS 22.23.0.70 में पहले ही एंट्री कर चुका है।
वॉट्सऐप की तरफ से इसके ऐंड्रॉयड रोलआउट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी डेस्कटॉप वर्जन पर इसकी टेस्टिंग के पूरा होने के बाद इसे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज करेगी।