नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया विकासखण्ड कार्यालय एवं शालाओं का निरीक्षण
दंतेवाड़ा। कलेक्टर के निर्देशन में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर द्वारा पदस्थापना के बाद जिले के समस्त विकासखंड में संचालित विकास खंड शिक्षा कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय, डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान विकासखण्ड गीदम में संचालित सक्षम आवासीय विद्यालय, आस्था विद्या मंदिर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जावंगा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कारली, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम आदि का निरीक्षण किया गया।
विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित उपस्थिति के साथ ही निर्धारित समय पर संस्था में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
शालाओं के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था में उपलब्ध समस्त संसाधनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान बच्चों से कक्षाओं में हो रहे नियमित अध्यापन एवं शिक्षकों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं शालाओं के ग्रेडिंग सिस्टम पर विशेष फोकस किया, साथ ही शिक्षकों को शासन द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को निर्धारित समय-सारणी अनुसार पूरा करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इंग्लिश की पाठशाला का नियमित अध्ययन करने को प्रोत्साहित किया गया, वर्तमान स्थिति में अंग्रेजी के महत्व एवं उसके उपयोग के संबंध में बच्चों को बताया।
ई-लाईब्रेरी, आईसीटी लैब के नियमित उपयोग पर करने सलाह दी गई। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक एस.एल.सोरी एवं सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।