राकेश ठाकुर ने अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर पद की शपथ ली, किसानों में हर्ष का माहौल, CM भूपेश का किया आभार व्यक्त

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने पाटन के युवा किसान नेता श्री राकेश ठाकुर जी को अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ का डायरेक्टर पद पर जिम्मेदारी सौंपी जिससे किसानों में हर्ष का माहौल बना हुआ है साथ ही सभी किसानों ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया अभिषेक शर्मा ने बताया की इसके साथ ही कल दिनांक 14 नवंबर को नया रायपुर में अपेक्स बैंक के चेयरमैन श्री बैजनाथ चंद्राकर जी एवं अन्य अधिकारियों के बीच श्री राकेश ठाकुर जी ने डायरेक्टर पद की शपथ ली।

साथ ही द्वारिका साहू जी, शंकर सोढ़ी जी, अजय बंसल जी ने भी पदभार ग्रहण किया इस सुखद पल में रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा जी, दुर्ग सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेंद्र साहू जी बिलासपुर से प्रमोद नायक जी बस्तर के शंकर ध्रुवा जी सरगुजा के रामदेव राम जी उपस्थित रहे शपथ ग्रहण के बाद राकेश ठाकुर जी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की एवं उनका आशीर्वाद लेकर उनका आभार व्यक्त किया।

कहा कि वह किसानों के लिए सदैव कार्य करते रहे हैं उनके हक की लड़ाई के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करते रहें उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने दी उन्होंने कहा कि वह निष्ठा पूर्वक माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे किसानों को बैंक से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने देंगे मुख्यमंत्री की जितनी भी योजनाएं हैं किसानों के हित में उसका प्रचार प्रसार कर किसानों की समस्याओं को दूर करेंगे जल्दी ही सोसाइटी का दौरा कर धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे बैंक के कार्यों को तेजी से बढ़ाएंगे।

नई फसल रबी मैं खाद बीज कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता की जांच करेंगे और प्रयास करेंगे कि छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को किसी भी तरह का समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए मैं सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा साथ ही उन्होंने पुनः किसानों के हितैषी छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त किया पदभार कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के अधिकारी एमडी के एन कांडे, डीजीएम श्री भूपेंद्र चंद्रवंशी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी, साथ ही बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap