गुड्डु कावले, पांढुर्ना.
Latest Pandhurna News In Hindi : सांसद नकुल नाथ के पांढुर्ना दौरे में शहर के तीन शेर चौक स्थित श्री दादाजी टपरिया में सांसद ने माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति और क्षेत्र के सर्व धर्म प्रेमीयो ने सांसद नकुलनाथ से मुलाकात की और कोरोना महामारी में बंद की गई ‘नागपुर- भुसावल वाया इटारसी दादा धाम एक्सप्रेस क्रमांक – अप 22112 एवं डाउन 22111 को पुन: प्रारंभ कराने की चर्चा की ।
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में श्री श्री 1008 श्री दादा जी धूनीवाले का राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आश्रम दादा दरबार स्थित है। खंडवा के समीप ही स्थित लम्गाजी महाराज का पवित्र स्थान और बुरहानपुर नगर में बोहरा समुदाय का प्रसिद्ध गुरुद्वारा भी स्थित है।
मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लाखों धर्म प्रेमियों एवं बोहरा समुदाय के अनुयायी अपने इस आस्था के धार्मिक केंद्र पर रोजाना बड़ी संख्या में पहुँचते है। विशेष त्यौहारो पर खण्डवा दरबार में लाखों की संख्या में दादा दरबारी खंडवा मेले में पहुचते है।
यह ट्रेन महाराष्ट्र नागपुर, कलमेश्वर, काटोल, नरखेड़ होते हुए मप्र की और पांदुरना, मुलताई, बैतूल और इटारसी के बाद उत्तर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सफर करके खंडवा एवं बरहानपुर तक पहुंचना पड़ता है। क्षेत्र से खंडवा दादा धाम जाने दादा धाम एक्सप्रेस का सहारा लेकर खण्डवा धाम पहुंचते है। जिसके चलते धन और समय और प्रर्याप्त सुविधा मिलती है।
शहर के सभी धर्म प्रेमी दादा भक्तो ने सर्व धर्म समभाव के आधार पर भारत शासन के अनुरोध कर उपरोक्त नागपुर – भुसावल काया इटारसी ट्रेन कुछ वर्षों पूर्व प्रारम्भ करवायी थी । नागपुर से खण्डवा तक इस ट्रेन को दादा भक्त दादाधाम एक्सप्रेस के नाम से क्षेत्र में पहचान बनी है।
क्षेत्र की भोले भाले गरीब लोगो को सफर की समझ नहीं होती उनके लिये इस ट्रैन से सरल यात्रा होती है। इन समस्त बिंदुओं को ध्यान में रखते शहरवासियो की सुलभ सुविधा के लिये ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने की गुहार लगाई है।शंकर महाराज विशाल जाम सांवली पदयात्र समिति अध्यक्ष मनोज गुडधे,मनहोर अरमरकर,राजू बांबल,विनायक वसूले, मनोज सातपुते रवि खोड़े उपस्थित थे।
विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज गुडधे ने विशाल जाम सांवली पदयात्रा में समिल्लित होने,जिले के सांसद म नकुलनाथ चमत्कारिक हनुमानजी रामदरबार की फोटो के साथ निमंत्रण पत्रिका देते हुवे सांसद नकुलनाथ को यात्रा में पधारने का आग्रह किया।