नगर पालिक निगम दुर्ग के कई इलाकों में 15 नवंबर को पेय जल सप्लाई बंद रहेगी।
दरअसल पाइप लाइन लीकेज की समस्या के चलते मंगलवार को शटडाउन लेकर दिनभर मरम्मत का काम किया जाएगा।
दुर्ग नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक जीई रोड रायपुर से राजेन्द्र पार्क के करीब गुप्ता फर्नीचर के पास 400 एमएम राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज की समस्या आई है।
अधिक पानी का रिसाव होने के चलते इसका मरम्मत करना काफी जरूरी था। इसे देखते हुए दुर्ग नगर निगम ने मंगलवार को शटडाउन कर रहा है।
शटडाउन के कारण आज सुबह से लोगों के घरों में पानी नहीं आएगा। इस समस्या के चलते वार्ड शंकर नगर वार्ड 10, 11, 12 एवं 13, शक्ति नगर वार्ड 17, 18, 19, 20, 21 और वार्ड 22 सहित पद्मनाभपुर क्षेत्र वार्ड 41, 42, 43, 44, 45 व 46 सहित गिरधारी नगर के वार्ड 05 और 09, हनुमान नगर के वार्ड 19, 20, 21 और 29 सहित ट्रांसपोर्ट नगर में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।
16 नवंबर की सुबह से आएगा घरों में पानी
पाइप लाइन लीकेज बंद करने के लिए मंगलवार को पूरा दिन मेंटेनेंस चलेगा। इसलिए सुबह और शाम दोनों टाइम पानी की सप्लाई नहीं की जा सकेगी।
लोगों के घरों में बुधवार 16 नवंबर की सुबह पानी की सप्लाई दी जाएगी।
दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले का कहना है कि कहीं भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी। जिन जगहों पर अधिक समस्या होगी वहां टैंकर से सप्लाई दी जाएगी।