मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। आज दिनांक 14-11-22 को समय 11.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक सनातन थानापति, प्र आ. व्ही सी बंजारे, आ.एस के गिरी, आ. देवेश सिंह , जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल व महिला प्र आ. शांति ध्रुव के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेट फार्म नं 1ए मे गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था जिसे संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़े जो घबराने लगा पूछताछ करने पर अपना नाम पता-सुशील दास मानिकपुरी, पिता-अधिक दास मानिकपुरी, उम्र-39 साल, निवासी-अशोक नगर, सावित्री मेडिकल के पास, थाना गुढियारी, जिला-रायपुर (छ ग) और बताया कि कुछ दिन पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन पर खडी गाड़ी संख्या 22894 शिर्डी साईं नगर सु. फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोए हुए किसी यात्री का जेब से निकाल कर मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया और आज बेचने के फिराक से रायपुर स्टेशन आया था बताया तब उसके पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल मॉडल ए15एस, निला रंग का मिला कीमती 13000/ रुपया,मोबाइल का आईएमईआई मिलान करने पर, जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज मामला का होना पाया गया,अपराध क्रमांक – 80/2022,धारा-379 IPC दिनांक 02-07-2022 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।