CG में खून की प्यासी तलवार: कोल माफिया की खौफनाक दबंगई, SECL के अधिकारियों पर धारदार हथियार से अटैक, कई सुरक्षाकर्मी लहूलुहान, धरने पर बैठी अंबिका सिंहदेव…
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में कोल माफिया की खौफनाक दबंगई देखने को मिली है. 25 से ज्यादा कोल माफिया ने सब एरिया समेत अधिकारी,
कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों पर तलवार के साथ अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. अधिकारियों को दबंगों ने खूब दौड़ाया. सभी भागकर जान बचाई, जबकि कई सुरक्षाकर्मी लहूलुहान हो गए हैं.
इस वारदात के बाद संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव को विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत का कार्यक्रम बीच में छोड़कर अपने ही विधानसभा के चरचा थाने में धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा. अपने ही सरकार की पुलिस कार्यप्रणाली के खिलाफ धरने पर बैठीं रहीं.
चरचा थाने में चरचा नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव और बैकुंठपुर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह समेत अन्य कांग्रेसियों के साथ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव देर रात धरने पर बैठी रहीं.