जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन एलन मस्क की ओर से जल्दबाजी में लिए गए एक फैसले के चलते एक फार्मास्युटिकल कंपनी को अरबों का नुकसान उठाना पड़ा है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी Twitter खरीदने के बाद ब्लू वेरिफिकेशन टिक की कीमत 8 डॉलर तय कर दी। यानी कि कोई भी यूजर 8 डॉलर का भुगतान करते हुए अकाउंट पर ब्लू टिक ले सकता है।
हालांकि, 8 डॉलर का ब्लू टिक बड़े नुकसान की वजह बना है और कंपनी इस बदलाव से यू-टर्न ले रही है।
मस्क के फैसले के मुताबिक बीते दिनों ट्विटर ने चुनिंदा देशों में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने और 8 डॉलर का भुगतान करने वाले अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा था।
इसका फायदा उठाते हुए कई फेक और पैरोडी अकाउंट्स ने भी ब्लू टिक खरीद लिया और वेरिफाइड अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया।
कुछ अकाउंट्स ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश तो वहीं कुछ ने लोकप्रिय ब्रैंड्स की पहचान खरीदकर ऐसे ट्वीट किए जो सीधे ब्रैंड वैल्यू को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
ऐसे कई अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
इस कंपनी को हुआ 15 अरब डॉलर का नुकसान
अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी Eli Lilly इंसुलिन की मैन्युफैक्चरिंग करती है और दुनिया में इंसुलिन तैयार करने वाली तीन सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी का ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट @LillyPad नाम से है।
एक फेक अकाउंट ने @EliLillyandCo हैंडल के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक खरीद लिया और एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके चलते कंपनी के शेयर तेजी से गिर गए और उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी।
फेक अकाउंट ने ट्वीट में लिखा, “हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि अब इंसुलिन फ्री है।” अकाउंट पर ब्लू टिक होने के चलते यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया।
ज्यादातर यूजर्स को लगा कि कंपनी ने वाकई इंसुलिन फ्री में देने का फैसला किया है। इस फेक ट्वीट के चलते कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया और मार्केट कैप में इसे 15 अरब डॉलर से ज्यादा के घाटे का सामना करना पड़ा। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 1,223 अरब रुपये जितनी है।
दूसरे फेक अकाउंट्स ने भी किए इस तरह के ट्वीट्स
8 डॉलर देकर ब्लू टिक लेने वाले ढेरों फेक अकाउंट्स ने ऐसे ट्वीट्स किए, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। पेप्सी नाम के फेक अकाउंट ने ट्वीट किया, “कोक बेहतर है।”
नेस्ले नाम के फेक अकाउंट ने ट्वीट में लिखा, “हम आपका पानी चुराते हैं और इसे आपको वापस बेचते हैं lol.” इसी तरह फेक टेस्ला अकाउंट ने लिखा, “ब्रेकिंग: एक दूसरी टेस्ला ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को टक्कर मारी है।”
परेशानी की बात यह है कि इन सभी अकाउंट्स पर ब्लू टिक लगे हुए थे, जो अब तक ऑथेंटिक अकाउंट्स पर दिखते रहे हैं।