नितीश गौड बोले – मप्र में ऐतिहासिक होगी भारत जोड़ो पदयात्रा, NSUI की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

भोपाल. मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय शिवाजी नगर भोपाल मे सम्पन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने की । आशुतोष चौकसे ने बताया कि छात्रों एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जो यात्रा निकाली जा रही है इस महत्वपूर्ण यात्रा में NSUI के हजारों यात्री म.प्र. में प्रारंभ से अंत तक यात्रा में शामिल रहेंगे एवं प्रदेश की सभी जिला इकाईयों से यात्रा में अलग-अलग जिलो से पहुंच कर भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होगे ।

बैठक को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश के प्रभारी नितीश गौड पूर्व मंत्री भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश समन्वयक पीसी शर्मा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने संबोधित किया ।

NSUI राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी नितीश गौड ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही जिसमें मध्यप्रदेश एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता बुरहानपुर से लेकर आगर मालवा तक राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे ‌। मध्यप्रदेश में लगभग 13 दिन भारत जोड़ो यात्रा रहेंगी ।

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश समन्वयक पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में NSUI सभी आयोजनों में शामिल होकर कांग्रेस के कार्यक्रमों को ऐतिहासिक बनाती है भारत जोड़ो यात्रा में भी एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी भारत जोड़ो यात्रा के सभी आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ।

मप्र युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि आप लोगो को भारत जोड़ो यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी जी के साथ साथ चलना है एवं अनुशासन में रहकर यात्रा में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसके अनुसार कार्य कर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में कर्मठता के साथ कार्य करना है ।

बैठक में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष ( यात्रा समन्वयक ) कोविद ठाकुर राष्ट्रीय समन्वयक देवकी पटेल सोशल मीडिया चैयरमेन अंकुर बटरी रजत डंडीर अक्षय तोमर रवि तिवारी रवि परमार सोहन मेवाड़ा आशीष शर्मा अरूण राजपूत विकास ठाकुर लक्की चौबे भव्य सक्सेना राजवीर सिंह भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap