छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला ओलंपिक खेल महोत्सव शुरू,इस्पात नगरी ने लगाई दौड़; शामिल हुए आयुक्त और पार्षद…

दुर्ग जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित खेलो भिलाई मैराथन दौड़ सोमवार सुबह भिलाई के सेक्टर एक स्थित क्रिकेट मैदान से शुरू हुई।

इस मैराथन दौड़ में भारी संख्या में खिलाड़ियों, शहर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दौड़ में मेयर नीरज पाल, आयुक्त रोहित व्यास, एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा और युवा पार्षद मन्नान गफ्फार खान भी शामिल रहे।

मैराथन सुबह 7 बजे सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई। इसके बाद यह बीएसएनएल चौक होते हुए सेक्टर 4 चौक, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 चौक, आई लव भिलाई चौक सेक्टर 6, सेल चौक से होते हुए शहीद पार्क सेक्टर 5 में समाप्त हुई ।

मैराथन दौड़ में बालक वर्ग से ओमकार वर्मा (प्रथम), मुकेश कुमार (दितीय), उमा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रियंका साहू (प्रथम), दिलेश्वरी ठाकुर (सेकं), शीतल कुशवाहा (थर्ड) तीसरे स्थान पर रहीं।

7 से 14 नवंबर तक चलेगा आयोजन
महापौर नीरज पाल ने बताया कि 7 से 14 नवंबर तक जिला ओलंपिक संघ के द्वारा जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके तहत 40 खेलों को शामिल किया गया है।

इसमें जिले के साढे़ 5 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। दुर्ग जिला खेल महोत्सव में थ्रोबॉल, एथलेटिक्स, फेंसिंग, तैराकी, कुश्ती, रोलर स्केटिंग, तिरंदाजी, रस्सा खींच, टेनिस बॉल क्रिकेट, योगा, वॉलीबाल, फुटबॉल, वुशु, सायकल पोलो, बैडमिन्टन, गटका, मलखंभ, बॉडी बिल्डिंग, हैंडबाल, बास्केटबॉल, जूडो, टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, सायक्लिंग, डांस स्पोर्ट्स, रोलबॉल, बॉक्सिंग, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, ताइक्वांडो, बॉल बैडमिन्टन, पिकलबॉल, थ्रो बॉल,पावर लिफ्टिंग, कराटे, पेंकॉकसिलट और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं।

स्केटिंग के दौरान खिलाड़ी को आई चोट
आयोजन के दौरान स्केटिंग प्रतियोगिता कराई गई। भिलाई में कहीं भी इसके लिए ट्रैक न होने से ये प्रतियोगिता रोड ब्लॉक करके सड़क पर ही करा दी गई।

इससे स्केटिंग करते समय एक लड़का सड़क से नीचे झाड़ियों में जा गिरा। अधिक स्पीड में होने से उसे गंभीर चोटें आई है।

हालांकि कोच दलजीत सिंह का कहना है कि बिलासपुर से आया एक खिलाड़ी गिरा था। उसे मामूली चोटें आईं थी। उपचार के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap