दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत एक ऐसा आहाता संचालित था, जहां खुलेआम अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जा रही थी।
दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर ने कार्रवाई करते हुए आहाता से अवैध शराब सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही कुर्सी टेबल जब्त करवा लिया। सीएसपी ने अवैध शराब को लेकर 20 लोगों पर कार्रवाई की है।
दुर्ग सीएसपी ने बताया कि दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्हें सूचना मिली थी कि पद्मनाभपुर चौकी अंतर्गत पोटिया में अवैध रूप से अहाता संचालित हो रहा है। इस पर उन्होंने पोटिया अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालित आहाता पर रेड मारी।
इस दौरान उन्हें कई लोग बैठकर शराब पीते मिले। संचालक उन लोगों को चखना, पानी, ग्लास व अन्य चीजों के साथ-साथ शराब भी बेच रहा था।
पुलिस ने यहां शराब पीने वाले सोनू श्रीवास मीनाक्षी नगर, जितेंद्र दिवेदी न्यू आदर्श नगर, यासीन अली नया बांसपारा, मलकीत सिंह न्यू आदर्श नगर, दिनेश बारले पोटिया, विनय चौधरी सेक्टर 9, जितेंद्र चंद्राकर विवेकानंद नगर, ललित बघेल शनिचरी बाजार, नवदीप बागड़े विद्युत नगर, महेश चंद्राकर मिलपारा, यश वर्मा, योगेंद्र साहू और शुभम साहू सहगल आटो के पास कसारीडीह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अहाता सेंटर में लोगों को अवैध शराब बेचने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें राकेश मिश्रा आलू गोदाम पुलगांव दुर्ग, पवन जायसवाल जेवरा सिरसा, रंजीत जायसवाल जेवरा सिरसा और दीपक जायसवाल शिव मंदिर के बागल से जेवरा सिरसा निवासी के नाम शामिल हैं।
पुलिस ने आहाता से 5 कुर्सी, 15 टेबल, सोडा, दो बोरी शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, पानी पाउच, वाटर केन, चखना, अवैध शराब जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान दुर्ग सीएसपी ने देखा कि न्यू बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब बार एंड रेस्टोरेंट रात डेढ़ बजे तक खुला है।
नियम के मुताबिक बार रात 12 बजे तक संचालित होना है। इस पर सीएसपी ने बार संचालक सन्नी सिंह भोगल (35 साल) निवासी शंकर नगर महाराणा प्रताप भवन दुर्ग, स्टॉफ सुनील कौशिक (42 साल) और शाहिल गोविंद (27 साल) निवासी सिद्धार्थ नगर काली मंदिर के पास दुर्ग को गिरफ्तार किया है।