सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित दोनर में धान ख़रीदी का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने की। सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):धमतरी- जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित दोनर में धान ख़रीदी का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने की।
श्रीमती बाबर ने अपने उद्बोधन में वहाँ उपस्थित किसानों को नव गठित छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस की बधाई एवं धान ख़रीदी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के होने से छत्तीसगढ़ का किसान आज आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ है।
किसान पुत्र भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं, गोबर ख़रीदी, गौ मूत्र ख़रीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना द्वारा पच्चीस सौ रुपया धान का समर्थन मूल्य करने से छत्तीसगढ़ का किसान ख़ुशहाल हुआ है।
राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को पुनर्जीवित करने का काम भूपेश बघेल सरकार द्वारा बड़ी तत्परता से किया जा रहा है। श्रीमती बाबर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को अपनी धान बेचने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए, ख़रीदी स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल किसानों के बैठने की व्यवस्था, टोकन का वितरण एवं उसी दिन उनके द्वारा लाई धान की तौलाई सुनिश्चित करने को कहा।
कार्यक्रम को अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया इस दौरान सेक्टर प्रभारी विश्राम साहू, पूर्व समिति अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, शंकर लाल साहू, अर्जुन सिंह ओझा, केशव साहू, उदल राम साहू, श्रवण कुमार साहू, शोभा राम सिन्हा, चिंता राम साहू, भूपेंद्र पटेल एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के स्टाफ़गण एवं कृषकगण उपस्थित रहे।