देर शाम सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार पहुंचे तहसील कार्यालय लखनपुर, धान खरीदी के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

अम्बिकापुर / सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार बुधवार की देर रात तहसील कार्यालय लखनपुर के औचक निरीक्षण में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थित दस्तावेजों का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीदी कार्य प्रारंभ हो चुका है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी हेतु किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों मे आवश्यक मूलभूत व्यवस्था किया गया है।

शासन की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना के संबंध में कृषि विभाग, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने कहा कि किसानों के पंजीयन प्रक्रिया या किसी भी स्तर में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ऊपर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। धान खरीदी प्रक्रिया में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें। अधिकारी कर्मचारी लगातार धान खरीदी केंद्रों में विज़िट करें। किसी कारणवश पंजीयन से छूटे किसानों का पंजीयन शीघ्रातिशीघ्र करें।

निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ श्री विश्वदीप, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, उपसंचालक कृषि श्री एमआर भगत,तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री एजाज हाशमी, सभी आरईओ तथा समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap