दिनांक 30.10.2022 को छठ पर्व के पावन अवसर पर प्रोफेसर कालोनी, रायपुर के भैया तालाब में कालोनी वासियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्ध्य देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल छठी मईया का आशीर्वाद लेने और सूर्य को अर्ध्य देने भैया तालाब पहुंचे थे। भैया सरोवर में उपस्थित सभी छठी माताओं और श्रद्धालुओं को श्री अग्रवाल ने छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दिये और छठी मईया का आरती कर पूजा किये और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रगति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना किये एवं सभी छठ व्रती माताओं से आशीर्वाद लिये। आगे श्री अग्रवाल ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति की उपासना का पर्व है सभी माताएं निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य को अर्ध्य देती हैं और अपने घर, प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। प्रकृति की पूजा करना हमारी प्राचीन परंपरा रही है.
कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री सुशील ओझा जी, वरिष्ठ कांग्रेसी, श्री भूपत महोबिया जी, श्री प्रभाकर झा जी, श्री वेद प्रकाश कुशवाहा जी, श्री सुजीत चौहान जी, श्री चेतन जी एवं वृहद संख्या में प्रोफेेसर कालोनी के श्रद्धालुगण उपस्थित थे।