कांग्रेस में सामने आई शशि थरूर के प्रति दीवानगी, किसी ने, नाम के आगे किस किया, तो किसी ने दिल का निशान बनाया…

24 सालों के बाद कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में गैर-गांधी अध्यक्ष मिला है।

खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को सिर्फ 1,072 मत हासिल हुए।

थरूर को भले ही कम वोट मिले हों, लेकिन उनके प्रति लोगों की दीवानगी खुलकर दिखाई दी। 

दरअसल, कई बैलट पेपर्स को कैंसिल कर दिया गया था, जिसमें वोट गलत तरीके से डाले गए थे।

इनमें से कई बैलट पेपर पर शशि थरूर के नाम के सामने लिपस्टिक से किस और दिल के निशान बना दिए गए थे।

‘आजतक’ के अनुसार, कुछ बैलट पेपर पर शशि थरूर के नाम के आगे गुलाबी लिपस्टिक से किस का मार्क बना दिया गया था।

वहीं, किसी ने उनके नाम के आगे दिल और दिल के बीच में तीर वाला निशान बना दिया था।

ऐसे में इन मतों को अमान्य करार दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कुल 416 वोट अमान्य करार दिए गए।

इसके अलावा, कइयों ने राहुल गांधी का भी नाम लिख दिया था। कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री भी जानकारी दी थी कि कुछ बैलेट पेपर्स पर राहुल गांधी का ही नाम लिख दिया गया था।

उन्होंने कहा कि जिन वोटों को अमान्य करार दिया गया है, उनमें कई खामिया थीं।

मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इन पर किसी ने नाम लिख दिया था या साइन कर दिया था। कुछ लोग तो राहुल गांधी ही लिखकर चले आए थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को पराजित कर पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया। पार्टी का कहना है कि खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का पदभार संभालेंगे।

जीत के बाद खड़गे ने कहा कि पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है तथा वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस के एक सच्चे सैनिक के तौर पर काम करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समान है एवं लोकतंत्र और संविधान को खतरे में डालने वाली फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

थरूर ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap