सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- जिले के वनांचल इलाके सिहावा क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का खौफ छाया हुआ है।
इलाके से बहुत सी खबरें आ चुकी हैं जिनमे तेंदुए ने गाय, बछड़ा, मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा है। इन घटनाओं से इलाके के लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है।
वहीं बीती रात सिहावा के डोंगरीपारा से चर्रा जाने के मुख्य मार्ग पर एक तेंदुआ सड़क में घूमते दिखाई दिया, जो काफी देर तक सड़क में घूमता रहा फिर जंगलों में चला गया।
तेंदुए के सड़क में घूमने का वीडियो एक राहगीर में बना लिया। ये खबर जैसे ही इलाके में आम हुई तो लोगों में डर और बढ़ गया।
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले सिहावा क्षेत्र के ही डमकाडीह गांव में एक तेंदुआ घर के अंदर से कुत्ते और मुर्गियों का शिकार किया था, साथ ही नगरी की शराब दुकान से भी कुछ मुर्गियों का शिकार तेंदुए ने किया था, ये घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। और उस फुटेज से ही पता चला कि तेंदुए ने मुर्गियों, और कुत्ते का शिकार किया है।
इन घटनाओं के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई बेहतर प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो लोगों की चिंता को और बढ़ा रहा है।