छत्तीसगढ़; धमतरी: कबड्डी में चतुराई के साथ संयम से खेल का प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अपनी टीम को बनाता है विजेता – डीपेंद्र साहू…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़): धमतरी- समस्त ग्रामवासी एवं जय बजरंग कबड्डी दल तेंदूकोन्हा के तत्वाधान में 1 दिवसीय भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तेंदूकोन्हा में किया गया जिसमें लगभग 30 से अधिक प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया। 

अपनी कबड्डी खेल प्रतिभा को दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अनेक टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान गरियाबंद जिले से ग्राम तर्रा ने जीत कर समस्त खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया।

द्वितीय स्थान महासमुंद जिला से आरंग, तृतीय स्थान धमतरी जिले से तेंदूकोन्हा, एवं चतुर्थ स्थान में चिटौद की कबड्डी टीम ने जीत हासिल की। 

कार्यक्रम के समापन अवसर पर खेल का आनंद लेने के लिए विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे, उन्होंने समस्त खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए फाइनल में पहुंची टीम के खिलाड़ियों के खेल का आनंद लिया।

डीपेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा व उनका शारीरिक विकास कबड्डी से बढ़ रहा है, कबड्डी स्फूर्ति का खेल है जिसको चतुराई से खेला जाता है, एक साथ मिलकर प्रयास कर टीम को जीत दिलाई जाती है।

इस खेल का आनंद लेने आए खेलप्रेमियों का उत्साह खिलाड़ियों के आत्मविश्वास व उत्साह और बढ़ा देता है, चतुराई के साथ संयम से खेल प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला देता है। 

कार्यक्रम को राकेश साहू एवं कोमल सार्वा ने सम्बोधित कर सफल आयोजन के लिए समिति एवं ग्रामवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति अध्यक्ष देव कुमार यादव, सचिव ललित पड़ोटी, चिंताराम ग्राम पटेल, सोहन लाल यादव, ईश्वर पडोटी, अभय बंजारे, गणेशराम बंजारे, शिवनंदन नेताम, सुदीप उपसरपंच, दिलीप पडोटी, रामचंद्र यादव, केशव, दिनेश्वरलाल, डायमंड, यादराम यादव, मन्नूलाल, कुंजी लाल, दिनेश लाल यादव सहित खेल प्रेमी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap