इन देशों में सबसे सस्ते हैं Apple iPhone 14 मॉडल्स, जानें कहां कितनी है कीमत…

सितंबर महीने की शुरुआत में Apple ने लेटेस्ट iPhone 14 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। एक बार फिर दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आईफोन मॉडल्स की कीमत ज्यादा है और नया लाइनअप 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। वहीं, अन्य देशों के मुकाबले भारत में इन डिवाइसेज के हाई-एंड मॉडल्स की कीमत का अंतर बढ़कर 40,000 रुपये से ज्यादा तक पहुंच जाता है। 

भारत और अमेरिकी मार्केट में इतना अंतर

आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 63,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस की कीमत अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है और भारत में इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

प्रो मॉडल्स की बात करें तो अमेरिका में आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,555 रुपये) से शुरू है। वहीं, भारत में ग्राहक इसे 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत अमेरिका में 1,099 डॉलर (करीब 87,530 रुपये) तो वहीं भारत में 1,39,900 रुपये है। आइए जानते हैं कि अन्य देशों में आईफोन 14 की कीमत क्या है।

कनाडा (करीब 67,000 रुपये से शुरू)
अगर कोई करीबी कनाडा जा रहा हो, तो उससे आईफोन 14 मंगवाना फायदे का सौदा साबित होगा। यहां आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 1099 CAD (करीब 63,301 रुपये), 1249 CAD (करीब 76,222 रुपये), 1399 CAD (करीब 85,376 रुपये) और 1549 CAD (करीब 94,530 रुपये) रखी गई है।

हांगकांग (लगभग 70,000 रुपये से शुरुआत)
पड़ोसी देश हांगकांग में आईफोन 14 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 70,010 रुपये है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो को क्रम से 78,129 रुपये; 87,262 रुपये और 95,380 रुपये में खरीदा जा सकता है। सभी कीमतें हांगकांग डॉलर को रुपये में बदलकर भारतीय मुद्रा में बताई गई हैं।

सिंगापुर (शुरुआती कीमत 74,000 रुपये के करीब)
सिंगापुर में आईफोन 14 सीरीज की कीमत की बात करें तो आईफोन 14 को 1299 SGD (करीब 73,893 रुपये), आईफोन प्लस को 1499 SGD (करीब 85,270 रुपये) और आईफोन 14 प्रो को 1649 SGD (लगभग 93,802 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत कीमत यहां 1799 SGD (करीब 102,335 रुपये) रखी गई है।

जापान (67,000 रुपये के आसपास से शुरू)
जापानी येन में आईफोन 14 मॉडल्स की कीमत बताएं तो आईफोन 14 के लिए 119,800 JPY (करीब 67,000 रुपये) चुकाने होते हैं। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के लिए ग्राहकों को क्रम से 134,800 JPY (करीब 75,000 रुपये); 149,800 JPY (करीब 83,000 रुपये) और 164,800 JPY (लगभग 92,000 रुपये) खर्च करने होते हैं।

चीन (करीब 69,000 रुपये में शुरुआती मॉडल)
पड़ोसी देश चीन में आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 5,999 चाइनीज युआन (CNY) है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 69,000 रुपये होती है। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 6,999 CNY (करीब 80,000 रुपये); 7,999 CNY (करीब 92,000 रुपये) और 8,999 CNY (करीब एक लाख रुपये) है। 

UAE (लगभग 74,000 रुपये से शुरू)
भारत से दुबई जाने वाले भी बड़ी तादाद में होते हैं, जहां दीनार में आईफोन खरीदे जा सकते हैं। यहां आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की क्रम से कीमत 3,399 AED (करीब 73,711 रुपये); 3,799 AED (करीब 81,385 रुपये); 4,299 AED (करीब 93,228 रुपये) और 4,599 AED (करीब 101,903 रुपये) रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap