नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को अब सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस नए नियम के बाद दुर्ग पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया है।
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव स्वयं सड़क पर उतरे। उन्होंने वाहन चालकों के नशे की हालत पर होने की जांच की।
पुलिस की यह जांच सूर्या मॉल चौक जुनवानी, अवंती बाई चौक, केपीएस चौक नेहरूनगर, मुर्गा चौक सेक्टर-1, सेक्टर-6, पटेल चौक दुर्ग, खुर्सीपार, सिरसा गेट सहित अन्य जगहों पर हुई।
इस दौरान डॉ. पल्लव द्वारा एल्कोमीटर से चालकों की जांच कराई गई। इस दौरान कई हाई प्रोफाइल और राजनीतिक व्यक्ति भी पुलिस की गिरफ्त में आए।
सूर्या मॉल चौक पर कांग्रेस नेता के बेटे और रायपुर से आए तीन युवतियां और तीन युवकों का भी ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ।
9 महीने में 16.50 लाख रुपए से ज्यादा की चालानी कार्रवाई, मुहिम जारी
ट्रैफिक पुलिस ने 9 महीने में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 165 चालकों पर कार्रवाई की। उनसे 16.50 लाख रुपए वसूले हैं।
सबसे ज्यादा कार्रवाई शनिवार और रविवार को हुई। बीते शनिवार और रविवार को ही पुलिस ने 25 चालकों से ढाई लाख रुपए वसूले।
नए नियमों के तहत नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को सीधे कोर्ट में पेश किया जाना है।
इन पर कोर्ट 10 हजार रुपए का फाइन का नियम है। ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2021 में 127 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
वर्ष 2020 में सिर्फ 60 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई थी। जबकि वर्ष 2019 में पुलिस ने 380 वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
वर्ष 2021 में केंद्र सरकार के नए नियम आने के बाद शराबी वाहन चालकों का चालान सीधे कोर्ट भेजा जाना है।
यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से पुलिस की टीम प्रतिदिन फ्लैग मार्च निकाल रही है। इस दौरान संदिग्धों की जांच, शराबी वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। 4 बियर बार संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। 20 से अधिक चेकिंग पाइंट और 100 से ज्यादा पुलिस स्टॉफ जांच कर रही है। –डॉ.अभिषेक पल्लव, एसपी दुर्ग