उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में विद्यालय के एक कमरे में भारी मात्रा में मिड डे मिल का खाद्यान पड़ा हुआ है।
वीडियो वायरल होने बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले में जांच बैठाई है, बता दें कि वीडियो वायरल बलिया के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुमदुमा का है, जहां के एक कमरे में मिड डे मील के खाद्यान की बोरियां पड़ी हुई नजर आ रही हैं।
बीएसए मनीराम सिंह का कहना है कि कोरोना काल के दौरान इस खाद्यान का वितरण किया जाना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसमें प्रधानाध्यापक की लापरवाही है।
ऐसे में पूरे मामले की जांच की जाएगी और अगर लापरवाही पाई जाएगी तो दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीते दिनों बलिया में ही एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से शिक्षक द्वारा स्कूल में शौचालय साफ कराने का वीडियो सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था।
बच्चों से विद्यालय में शौचालय साफ करने के मामले में बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक के निलंबन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह का कहना है कि शिक्षक ने कोई गलत काम नहीं किया है।